प्रेम विवाह करना निशा कुमारी को पड़ा मंहगा पति अंकुश कुमार विवाह के 1 वर्ष पश्चात अब दूसरी शादी करने की तैयारी में|

SAMASTIPUR Bihar
शीर्षक–> प्रेम विवाह करना निशा कुमारी को पड़ा मंहगा पति अंकुश कुमार विवाह के 1 वर्ष पश्चात अब दूसरी शादी करने की तैयारी में|
स्थान–> सिंघिया लिलहौल पंचायत सलहा|
स्लग–> प्रेम विवाह करने में कोई बुराई नहीं है परंतु प्रेम विवाह करने के 1 वर्ष पश्चात पति दूसरी शादी की तैयारी करने लगे। कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत लिलहौल पंचायत के सलहा गांव में देखने को मिली जहां सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लिलहौल पंचायत के सलहा गांव निवासी भिखारी पासवान के पुत्र अंकुश पासवान के द्वारा 1 वर्ष पहले दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मिर्ची निवासी प्रमोद पासवान की पुत्री निशा कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया और 1 वर्ष पश्चात जब अंकुश कुमार को जानकारी हुई कि उसकी पत्नी निशा कुमारी गर्भ से है तब उसने उसे छोड़कर साजिश के तहत दूसरी शादी करने में जुट गए हैं। इस वीडियो के माध्यम से निशा कुमारी गुहार लगा रही है किसी तरह अंकुश पासवान की दूसरी शादी को रुकाया जाए|
बाइट–> निशा कुमारी