मुरलीगंज के मनहरा चौक पर शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग 6 दुकान जलकर हुआ राख|

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से ।
Locatiom madhepura Bihar
बमबम कुमार संवाददाता
मुरलीगंज के मनहरा चौक पर शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग 6 दुकान जलकर हुआ राख|
इस वक्त की बड़ी खबर बताने बिहार के मधेपुरा से जाम मुरलीगंज प्रखंड के मनहरा चौक पर शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में भीषण आग लग गई हालांकि आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन 6 दुकान जलकर खाक हो गया है|
चप्पल दुकान कपड़ा दुकान किराना दुकान एवं सिंगार समेत अन्य दुकानें शामिल है|
दुकान पुरी तरह जलकर खाक हो गया|
खबर बता रहे बिहार के मधेपुरा से जहां मुरलीगंज प्रखंड के मनहरा चौक पर शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लगी है|
जो दुकान जलकर राख हो गया हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है कि लाखों की नुकसान हुआ है जिसमें चप्पल दुकान किराना दुकान मेडिकल की दुकान एवं कपड़ा की दुकान शामिल है|