MNV News

Latest Breaking News

कमराय चौक के समिप सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत|

कमराय चौक के समिप सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत|

कमराय चौक के समिप मोटरसाइकिल व साईकिल में टक्कर होने पर आ रहे हाइवे के चपेट में मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत|पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुटी|

https://fb.watch/jmPnMH2kf2/

संवाददाता विभूति सिंह|

एंकर-भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक के समीप मोटरसाइकिल व साईकिल में टक्कर होने पर हाइवे के चपेट में आने पर मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत, साईकिल सवार वृद्ध हुए घायल| वही ग्रामीणों ने बताया कि कमराय चौक के समीप साईकिल व मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर होने पर असरगंज के तरफ से आ रहे हाइवे की चपेट में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई|

साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है| मृतक मोटरसाइकिल सवार कुमार सानु उम्र 20 वर्ष पिता अनुज कुमार चौधरी बाथ थाना के पनसल्ला गाँव के रहनेवाले थे| घायल साईकिल सवार अजय सिंह बाथ थाना क्षेत्र के देवधा गाँव के रहनेवाला बताया जा रहा है| घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मृतक युवक व घायल वृद्ध को रेफरल अस्पताल लाया गया| डॉ. ने घायल वृद्ध का उपचार करते हुए घर भेज दिया गया है| मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया है| पुलिस पुरे घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है|

 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें