बिहारीगंज प्रखंड के भूतपूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार यादव को अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट।

आज दिन के 10:00 बजे में बिहारीगंज प्रखंड के भूतपूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार यादव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार यादव बभंगामा चौक पर अपनी दुकान पर बैठा था |
कि तभी तीन अपराधियों ने काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर जो कि बिना नंबर प्लेट का था उसके पास आया और 5| 7 गोलियां चला दिया गोलियों की आवाज अचानक सुनने से वहां पर भगदड़ सा माहौल बन गया वह गोलियां मारकर अपराधी बाइक पर चढ़कर फरार हो गया वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भूतपूर्व उप प्रमुख कृष्ण कुमार यादव को चार गोली उनके शरीर में लगी|
कृष्ण कुमार यादव का घर तुलसिया पोस्ट बैजनाथपुर जिला मधेपुरा थाना बिहारीगंज का अस्थाई निवासी था वह गोली लगने के बाद लोगों ने उसे आनन-फानन में उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उप प्रमुख कृष्ण कुमार यादव की मौत हो गई वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कृष्ण कुमार यादव जो कि एक सीधा साधा आदमी था जिसका किसी से और कोई दुश्मनी नहीं था समाज के लिए एक बहुत बड़ा क्षति पूर्ण घटना है अब देखना यह होगा कि अपराधियों की धरपकड़ प्रशासन कब तक करती है और कृष्ण कुमार यादव की हत्यारों का पता कब तक चल पाएगा|