जन वितरण प्रणाली दुकान का किया गया औचक निरीक्षण। #repostमधेपुरा #

आज की ताजा खबर जिला अधिकारी मधेपुरा के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का औचक निरीक्षण अजीत कुमार घोष लक्ष्मीपुर मोहल्ला नगर परिषद मधेपुरा अनुज्ञप्ति संख्या 02 2007 एवं रोहित कुमार वसु प्रोफेसर कॉलोनी नगर परिषद मधेपुरा अनुज्ञप्ति संख्या 65 / 2018 के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का|
जिला अधिकारी मधेपुरा श्री शशि भूषण कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा श्री रघुवीर रंजन ओएसडी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मधेपुरा के साथ औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में खदान की गुणवत्ता विक्रेता के वितरण कार्य के संबंध में |
पूछताछ एवं जांच की गई उपलब्ध कार्ड धारियों ने भी 100 समय निर्धारित खाद्यान्न की मात्रा निशुल्क प्राप्त होने की बात बताई विक्रेताओं के वितरण कार्य को संतोषप्रद बताया जिला अधिकारी महोदय द्वारा माप तोल मशीन एवं पोस मशीन का भी निरीक्षण किया गया विक्रेताओं के सभी संभल लाभुकों को नियमानुसार समय दे खाद्यान्न की मात्रा निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया|