आज मधेपुरा में मद्यनिषेध के द्वारा 22 वाहनों की निलमी की गई। #repostमधेपुरा #india

आज मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग द्वारा गाड़ियों का नीलामी किया गया वही आपको बता दें कि आज दिनांक 17 /03/2023 को जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार वाहनों की सामूहिक नीलामी मद्य निषेध मधेपुरा द्वारा कुल 22 वाहनों के विरुद्ध 22 वाहनों की नीलामी की गई जिससे रक्षित शुल्क 1, 23,750 रुपए के विरुद्ध 2 ,17, 066 रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई|
यह जितने भी गाड़ियां थी सभी शराब तस्करों की गाड़ियां थी जिसको कि आज मद्य निषेध विभाग में नीलामी करवा दिया वही आपको बता दें कि लोगों ने नीलामी मैं लगाई गई गाड़ियों को अच्छी कीमत लगाई और गाड़ियों को नीलामी में अच्छी बोली लगाकर अपने नाम किया मधेपुरा मध्य निषेध विभाग ने ने शराब तस्करों के खिलाफ बहुत ही बेहतरीन तरीके से कार्रवाई करती है|
अब मधेपुरा में हो जाए शराब तस्कर सावधान नहीं तो शराब तस्करों पर चलेगा मध निषेध विभाग का डंडा और उन्हें खानी पड़ सकती है जेल की हवा बिहार में जबसे शराबबंदी हुई है शराब तस्करों की पर नकेल कसने का काम मध निषेध विभाग बहुत ही अच्छे तरीके से कर रही है और शराब तस्कर प्रशासन की गिरफ्त में आकर जेल की हवा खा रहे हैं अब देखना होगा कि शराब तस्करों पर मध निषेध विभाग का और शराबबंदी का कितना असर दिखेगा|