मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नं0-01 में छ…

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 5.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर राजा देवी को गिरफ्तार कर, कमलपुर वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर शिवजी महतो को गिरफ्तार कर|
सुखासन वार्ड नं0-10 में छापामारी कर 100 मिली का 15 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरप एवं 4.700 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर डोमी यादव को गिरफ्तार कर, मधेपुरा थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड नं0-07 में छापामारी कर 3.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर, आलमनगर थाना क्षेत्र के आलमनगर नया बाजार वार्ड नं0-02 में छापामारी कर 1.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर गजेंद्र साह को गिरफ्तार कर|
केशोपुर वार्ड नं0-05 में छापामारी कर 2.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर इंदल पासवान को गिरफ्तार कर, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मकररी वार्ड नं0-13 में छापामारी कर 11.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुरेंद्र मंडल को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 06 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l