दबंगों से तंग आकर लाचार बुजुर्ग पहुंचे अपनी फरियाद लगाने एसएसपी कार्यालय|

दबंगों से तंग आकर लाचार बुजुर्ग पहुंचे अपनी फरियाद लगाने एसएसपी कार्यालय|
पीड़ित बुजुर्ग ने कहा ना तो मेरी फरियाद थाना सुन रही और ना ही समाज के लोग|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद शफीक अपनी पत्नी के साथ जमीनी विवाद को लेकर गुहार लगाने भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचे।उन्होंने कहा मेरे जमीन पर जबरन कुछ अपराधिक किस्म के दबंग लोग गिट्टी बालू छर्री गिरा रहे हैं|
और बाउंड्री बाल कर रहे हैं हमें हमारे ही जमीन से हटने को कहा जा रहा है।जब मैं इसकी फरियाद लगाने लोदीपुर थाना गया तो वहां के थानेदार ने मुझे डांट कर भगा दिया आज मैं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास पहुंचा हूं उम्मीद है हमारी फरियाद यहां सुनी जाएगी।