MNV News

Latest Breaking News

कुमारखांड के आईसीडीएस के सभा भवन में ऑल इंडिया दिव्यांग संगठन की बैठक आयोजित क्षेत्रों दिव्यांग ने लिया भाग|

कुमारखांड के आईसीडीएस के सभा भवन में ऑल इंडिया दिव्यांग संगठन की बैठक आयोजित क्षेत्रों दिव्यांग ने लिया भाग|

कुमारखंड मधेपुरा संवाददाता|

कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना के सभा भवन में गुरुवार को ऑल इंडिया दिव्यांग संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरशद आलम ने किया। जबकि बैठक की संचालन जिला मीडिया प्रभारी शाहिद हुसैन ने किया।

https://fb.watch/j0ocSkW3tT/

मुख्य अतिथि ऑल इंडिया दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय सचिव नूर मोहम्मद उर्फ पप्पू और मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख को माला और सोल देकर जिला मीडिया प्रभारी शाहिद हुसैन ने सम्मानित किया। जबकि राष्ट्रीय सचिव को प्रखंड अध्यक्ष विपिन बाबू ने माला और सोल देकर सम्मानित किया।

 

सभी पत्रकारों को माला और सौल देकर सम्मानित किया। कुछ दिव्यांग व्यक्ति को शॉल और आर्थिक मदद भी संगठन के राष्ट्रीय सचिव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा दिव्यांग को आज समाज में जिस नजरिए से देखा जाता है दुख की बात है।

समाज में हर व्यक्ति चाहे किसी धर्म जाति के दिव्यांग हो उसको समान दर्जा मिलना चाहिए। सरकार ने दिव्यांगों के लिए अलग से आरक्षण मुहैया कराए हैं। स्वास्थ्य,शिक्षा, नौकरी में दिव्यांग हो पहले प्राथमिकता दिया गया है। आज आपने ट्रेन में यह चीज जरूर देखे होंगे विकलांग के लिए अलग से बैठने के लिए डब्बे की व्यवस्था किया है फिर भी विकलांग खरार आते हैं और जो सबकुछ से स्वस्थ हैं वैसे लोग उस डब्बे में जाकर बैठते हैं इससे यह साबित होता है समाज में दिव्यांग को आए दिन प्रताड़ित होना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा प्रखंड में दिव्यांगों के लिए एक अलग से भवन निर्माण किया जाएगाा। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में दिव्यांगों को सरकार द्वारा मिलने वाली जो भी सुविधा है अगर वह वंचित है। प्रखंड में दिव्यांगों को जल्द ही कैंप लगाकर सरकारी लाभ दिलवाने का काम करूंगा। राष्ट्रीय सचिव नूर मोहम्मद ने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन हिंदू, मुस्लिम, सिख , ईसई किसी भी धर्म के हो वह दिव्यांग है ।

 

सरकार द्वारा मिलने वाली हर सरकारी लाभ दिलाने के लिए हमारा संगठन हमेशा खरा है। समाज में आए दिन दिव्यांग को सबसे कमजोर नजर से देखने वाले को मैं आगाह करना चाहूंगा कि दिव्यांग भी समाज का एक अंग है। उनके साथ भेदभाव ना करें। सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।

 

प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह दिव्यांग महिलाओं को शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंंह, समिति सदस्य विनय कुमार साह, प्रकाश भगत, विपिन कुमार, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार,भूलन कुमार, कौशल्या देवीी, अरुणा देवी, देवकी रानी, रीता देवी, शोभा देवी,नागौर सा ,मुनचुन ऋषि देव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें