स्वच्छता पर्यवेक्षक की गलत तरीके से बहाली आवेदक करता जांच पदाधिकारी एवं मुखिया पर लगा रहे आरोप|

स्वच्छता पर्यवेक्षक की गलत तरीके से बहाली आवेदक करता जांच पदाधिकारी एवं मुखिया पर लगा रहे आरोप|
खबर सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बघेलीऔर जदिया पंचायत की है जहां पर आवेदक करता ने स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली में धांधली और गलत तरीके से बहाली करने का मुखिया और BC पर आरोप लगा रहे हैं,
आवेदक करता का कहना है कि हमने स्वच्छता पर्यवेक्षक बहाली का गाइडलाइन का पालन किया है प्रतिनिधि BCने सरकार के गाइडलाइंस को ताक पर रखकर अपने नजदीकी और निजी स्वार्थ के हित में रखकर अपने खास लोगों को इस पर बहाल करना चाह रहे हैं उन्होंने मांग किया है कि स्वच्छता पर्यवेक्षक का जो गाइडलाइन दिया गया है|
उसी गाइडलाइंस के तहत अगर बहाली किया गया होता तो मेरा चयन होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है इसके लिए आवेदक करता चंद्र भूषण कुमार ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित स्वच्छता पर्यवेक्षक की बहाली करवाने की मांग की है साथी गलत तरीके से बहाल किए जाने वाले प्रतिनिधि और पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है|
बाईट:- चंद्र भूषण कुमार आवेदक बघेली पंचायत
बाईट:- संजय देव आवेदक कर्ता जदिया पंचायत