MNV News

Latest Breaking News

पंचायत मे चल रही सरकार की योजना मे काफी लुट-घसोट और अनियमितता पदाधिकारी मौन

पंचायत मे चल रही सरकार की योजना मे काफी लुट-घसोट और अनियमितता पदाधिकारी मौन|

 

   
एंकर:-खबर सुपौल जिला के चिलौनी दक्षिणऔर रामविशनपुर पंचायत की है जो मुख्य रूप से प्रतापगंज और राघोपुर क्षेत्र मे आता है जहां चिलौनी दक्षिण वार्ड 03 मे किसानो के सिचाई हेतु सुखनगर माईनर से चेनल बन रहा जो लगभग 1000 फिट के आसपास का है किन्तु काम में काफी अनियमितता देखने को मिल रही है किसानों का कहना है कि जिस माईनर से चैनल खींचा जा रहा है |

https://fb.watch/iEkxjZpj21/

उसमें कभी पानी नही जाएगा क्योंकि चेनल ऊँचा और माईनर गहरा है तो किसान को पानी मिलेगा ही नहीं इसमें लूट लूट घोषित किया गया पदाधिकारी के मिलीभगत से तब तो इस प्रकार का काम हो रहा है इस प्रकार का काम अगर पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत में करते हैं तो पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि का ही विकास होगा पंचायत का विकास संभव नही है |

   

वही राम बिशनपुर पंचायत में बन रही पक्की नाला निर्माण कार्य में काफी और अनियमितता देखने को मिल रही है इस नाले में सीमेंट बालू गीट्टी एवं सरिया काफी घटिया किस्म का उपयोग किया जा रहा है आप वीडियो में भी देख सकते हैं और जहां नाला निर्माण होना चाहिए उस जगह पर नहीं हो कर के अपने फायदे के लिए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी कहीं पर भी नाला बनवा सकते हैं|

सरकार पंचायत में किस प्रकार की विकास कर रही है यहां तो पदाधिकारी या पंचायत प्रतिनिधि का विकास हो रहा है सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी बात तो यह है कि जिले के कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है जो पहले योजना बोर्ड लगाकर काम करवाता हो पहले काम होता है काम फाइनल होने के बाद योजना बोर्ड लगता है|

 

जिससे लोगों को यह भी पता नहीं चलता है कि काम कितना का है और कैसे होगा जिसका नतीजा यह आप लोग खुद देखिए और सुनिए जनता पूछना चाहती है कि योजना बोर्ड पहले क्यों नही लगवाया जाता है|

 

संवाददाता:-चंदन भारती सुपौल बिहार

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें