MNV News

Latest Breaking News

ओकाया तय कराएगी महज 14 रुपए में 140 से 160 किलोमीटर का सफर|

ओकाया तय कराएगी महज 14 रुपए में 140 से 160 किलोमीटर का सफर|

संवाददाता विभूति सिंह

एंकर-भागलपुर शहर के जवारीपुर, तिलकमांझी में ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल का अधिकृत शोरूम की शुरुआत अपने नए 5 मॉडल्स के साथ सोमवार 30 जनवरी को करने जा रही है, ओकाया का शोरूम भागलपुर शहर में सागर ग्रुप के माध्यम से सागर इंटरप्राईजेज के नाम से खोला जा रहा है|

https://fb.watch/ilO-eBSsFE/

बढ़ते मंहगाई को देखते हुए पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल शहर के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि यह वाहन कम खर्च के साथ साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित नहीं करता जहां अन्य पेट्रोल बाइक एक साल में लगभग 720 किलो प्रतिवर्ष कार्बन-डाई-आक्साइड उत्सर्जित करती है और एक पेड़ लगभग 40 किलो कार्बन-डाई-आक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन में परिवर्तित करती है इसप्रकार लगभग 12 पेड़ हर वर्ष लगाने का कार्य सिर्फ ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन चलाकर किया जा सकता है ।

ओकाया इलेक्ट्रिक वेकिल् की खासियत यह है कि दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटी की अपेक्षा दो गुना बैटरी लाइफ देती है इसकी बैटरी को 2000 चार्ज किया जा सकता है जिसमें लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है इसकी स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है तथा एक बार फूल चार्ज करने पर 140 से 160 किमी तक चलती है इसमें लिथीअम फेरो फॉस्फेट बैटरी लगी होती है जिसे भारतीय मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान कमलेश कुमार सिंह, मैक्सी सागर एवं आराधना कुमारी सागर ग्रुप के फाउंडर, भास्कर आलोक ओकाया EV सेल्स मैनेजर, संतोष मुखिया के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें