बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा जो 10% वाले लोग हैं वह कभी अंग्रेजो के दलाल हुआ करते थे उनका काम सिर्फ घंटी बजाना था|

बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने कहा जो 10% वाले लोग हैं वह कभी अंग्रेजो के दलाल हुआ करते थे उनका काम सिर्फ घंटी बजाना था|
बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता का विवादित बयान जमकर हो रहा वायरल|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर। बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने विवादित बयान दे दिया है। भागलपुर के गोराडीह पहुँचे बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए अनर्गल बयान दिया है। इस बार का बयान धर्म नहीं बल्कि सवर्णों को लेकर दिया गया है।
मंत्री आलोक मेहता ने कहा की जो दस प्रतिशत वाले लोग हैं वह कभी अंग्रजों के दलाल हुआ करते थे। उनका काम सिर्फ घण्टी बजाना था। जो 10% लोग हैं उनके सामने जो आवाज उठाता था उनकी जुबान बंद कर दी जाती थी।
उन्होंने कहा जो लोग दस प्रतिशत हैं उन्हें ईडब्ल्यूएस कहा जाता है या दलित शोषित के लिए उचित नहीं है आने वाले समय में आरक्षण पर खतरा है।