MNV News

Latest Breaking News

कुर्सेला प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

कुर्सेला प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

फोटो – जन सुनवाई करते हुए अधिकारीसंवाददाता।
कुरसेला/कटिहार,

प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सामाजिक अंकेक्षण कटिहार के सौजन्य से अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुरसेला प्रखंड के पांचो पंचायत का वित्तीय वर्ष 2021-22 में संचालित मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), एलएसबीए ,जन वितरण प्रणाली के बिक्रेता पर लाभार्थी का शिकायत का सुनवाई किया गया ।

https://fb.watch/i8XpZGqFRk/

साथी ही संबंधित सभी कर्मी को निर्देश दिया भी गया। सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी कटिहार के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता गण के अनुपस्थित रहने पर जुरी सदस्यों के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता गण को 500 रूपए प्रति विक्रेता को जुर्माना भी किया गया।

एलएसबीए में आवंटन अप्राप्त होने के कारण निर्देश दिया गया कि आवंटन उपलब्ध कराया जाए ।प्रधानमंत्री आवास में आवंटन अप्राप्त रहने के कारण निर्देश दिया गया कि आवंटन उपलब्ध कराया जाए ।मनरेगा में कार्य निर्देश एवं जुर्माना किया गया ।जिसमें रमेश महतो के शिकायत का निवारण करने हेतु उच्च स्तरीय टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।

 

 

इस अवसर पर डीआरपी कटिहार संजय कुमार , बी डी ओ अजय कुमार ,कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव सिन्हा , सीएसओ, जीविका जुरी सी एल एफ एवं सामाजिक अंकेक्षण के सदस्य अनिल कुमार, मोहम्मद अकबर ,मोहम्मद रमजान ,मोहम्मद रकीबुल आलम ,गुड्डू कुमार ,अक्षय कुमार ,पूजा कुमारी, आशा देवी चुन्नी कुमारी ,रिंकू देवी, सीली प्रवीण ,रूमा देवी, शिव शंकर एवं जनप्रतिनिधि , ग्रामीण उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें