MNV News

Latest Breaking News

पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की निर्मम तरीके से की हत्या ,शव को फेंका सुनसान बगीचे में|

पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की निर्मम तरीके से की हत्या ,शव को फेंका सुनसान बगीचे में|

संवाददाता विभूति सिंह

एंकर-भागलपुर,नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर टीकर से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है।एक पति ने अपनी ही पत्नी को घरेलू विवाद में निर्मम तरीके से हत्या कर सुनसान बगीचे में फेंक दिया।

https://youtu.be/JniJavB3gLU

लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया,सूचना मिलते ही तोता खानी बगीचा में महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है।

https://fb.watch/hV2uQRw_Uz/

जिसमें बताया जा रहा है कि पति पत्नी का घरेलू विवाद में उसे मारकर बगीचे में फेंक दिया है।महिला की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघव टीकर निवासी पंकज यादव की पत्नी ईशा देवी के रूप में पुलिस ने की है।

जिसमें बताया जा रहा है कि मृतिका महिला की सास सुखा देवी ने बताया कि पति-पत्नी का घरेलू विवाद महीनों से चल रहा था जिसमें वहां पर आकर मधुसुदनपुर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है।डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें