मानवाधिकार भागलपुर की टीम ने नये वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात|

मानवाधिकार भागलपुर की टीम ने नये वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात|
एंकर- आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन, भारत
बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) प्रियंका जयसवाल इनके पति आशीष रंजन जिला अध्यक्ष भागलपुर (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ) चंदा देवी के प्रति संजय कुमार यादव जिला सचिव भागलपुर शशि भूषण कुमार भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के प्रखंड सचिव राकेश कुमार सिंह ने भागलपुर जिला के नए एसएसपी आनंद कुमार तथा सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण के बाद एक शिष्टाचार मुलाकात कर संगठन के कार्य तथा शासन एवं प्रशासन दोनों मिलकर कैसे काम करें इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
संवाददाता विभूति सिंह-
video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
मानवाधिकार भागलपुर की टीम ने नये वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात| youtube
मानवाधिकार भागलपुर की टीम ने नये वरीय पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात| facebook