प्रभु यीशु के जन्म होने पर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

प्रभु यीशु के जन्म होने पर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर के कई चर्च के साथ-साथ नाथनगर साहेबगंज स्थित विशप ओरबेन चर्च में प्रभु यीशु के जन्म होने पर धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया गया, चर्च में कार्यकर्म की शुरुआत फादर एलबेनुस मुर्मू ने प्रार्थना सभा कर किये
,इस दौरान प्रभु यीशु के बारे में लोंगो को बताया गया और सभी लोगो को उपहार दिया गया साथ ही प्रभु यीशु की जन्म होने को लेकर चर्च में मसीही गानों पर झूमकर क्रिसमस सिलेब्रेशन मनाया गया।
वही इस दौरान फादर पौलुस मरांडी ,फादर जीजों,फादर बर्गिज़, फादर जशवंत भी मोहजूद रहे। वही मध्य रात्रि में एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दिये।
इस अवसर पर डॉ रूबी हेम्ब्रोम, जिमी कुड्रोस, बॉबी मोसेस, राणा बिस्वास, आकाश ऑगस्टाइन, दिलीप जोन आदि उपस्थित थे।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
प्रभु यीशु के जन्म होने पर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे FACEBOOK
प्रभु यीशु के जन्म होने पर धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे YOUTUBE