MNV News

Latest Breaking News

हेल्प फाउंडेशन की मदद से अपने पैरों पर खड़े हुए मजदूर किशन चौधरी।

हेल्प फाउंडेशन की मदद से अपने पैरों पर खड़े हुए मजदूर किशन चौधरी।

फोटो – हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक के साथ किशन चौधरी का

अनमोल कुमार

कुर्सेला/ कटिहार,

कुरसेला प्रखंड अंतर्गत उत्तरी मुरादपुर के किशन चौधरी जो बोन टीबी से ग्रस्त है

उनके खिलखिलाते हुए चेहरे को जो आज ,आप जो देख रहे हैं ये आदमी लगभग जीने की उम्मीद को खो बैठा था। उनके जीने की उम्मीद को जगाया एक सामाजिक संस्था हेल्प फाउंडेशन के रोहित आनंद,डॉक्टर कमर हाशमी तथा उनके टीम ने ,यह शख्स कुरसेला प्रखंड के बल्थी महेशपुर गांव निवासी किशन चौधरी है

जो बोन टीवी से ग्रस्त थे। टीवी के कारण उनका स्पाइन धीरे-धीरे खोखला होते जा रहा था और उनका शरीर के कमर के नीचे का भाग लगभग लकवा ग्रस्त हो चुका था। जिनके कारण उनके कमर तथा पांव में कोई हरकत नहीं थी। जिनके कारण वह व्यक्ति बिस्तर पर ही दैनिक क्रियाकलाप करने लगे थे। और वह हताश होकर जीने की उम्मीद खो बैठे थे ।उनके गांव के ही पड़ोसी के द्वारा उनकी सूचना हेल्प फाउंडेशन के रोहित जी को दी गई

और वह किशन जी से मिलने महेशपुर गांव पहुंचे उनकी स्थिति को देख उनकी मदद करने की ठानी उनके पड़ोसी के सहयोग से उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अमर लाल ने उनके पूर्व में दिखाए गए पर्ची का अवलोकन कर उनकी मार्गदर्शन में किशन चौधरी का इलाज किया गया। और इधर रोहित आनंद और डॉक्टर कमर हाशमी ने उनके पौष्टिक आहार जैसे- फल मांस ,अंडा ,दूध ,का पूरा जिम्मा उठाया और लगातार 6 से 7 महीने तक उनके पौष्टिक आहार में कमी ना आने दिया।जिसका परिणाम यह है कि आज किशन चौधरी अपने पैरों से चल फिल रहे हैं ।

बुधवार को जब हेल्प फाउंडेशन की पूरी टीम किशन चौधरी से मिलने उनके घर पर पहुंचे तो पूरी टीम किशन चौधरी को देख बहुत ही आनंदित महसूस कर रहे थे और वह भी काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय तो हम जीने की आस छोड़ चुके थे लेकिन आप लोगों के सहयोग और मेहनत से आज अपने पैरों से खुद बिना किसी के सहारे चल फिर रहे हैं और उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, सच में यह देखने लायक था। उन्होंने हेल्प फाउंडेशन के रोहित आनंद, डॉक्टर कमर हाशमी ,मनीष यादव तथा उनके पूरे टीम को दिल से आशीर्वाद दिया

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें

हेल्प फाउंडेशन की मदद से अपने पैरों पर खड़े हुए मजदूर किशन चौधरी। facebook

हेल्प फाउंडेशन की मदद से अपने पैरों पर खड़े हुए मजदूर किशन चौधरी। youtube

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें