MNV News

Latest Breaking News

घैलाढ़ प्रखंड के सभाघर भवन में मगंलवार को पंचायत समिति की एक दिवसीय बैठक की गई आयोजित, कई तरह के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

घैलाढ़ प्रखंड के सभाघर भवन में मगंलवार को पंचायत समिति की एक दिवसीय बैठक की गई आयोजित, कई तरह के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श

आपको बता दें कि घैलाढ़ प्रखंड के सभाघर भवन में मगंलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रथम मुद्दा विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी, बिजली विभाग , आंगनबाड़ी संचालन में मनमानी, शौचालय भुगतान में धांधली आदि एवं कई तरह का मुद्दा छाया रहा।

बैठक में अनुपस्थित सीडीपीओ को लेकर जनप्रतिनिधियों ने रोष जताया। वही अबिलंब उनके खिलाफ जिला को इसकी सूचना प्रस्ताव के माध्यम से देने को कहा। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए इसकी शिकायत जिला को भेजी जाएगी।

सदन में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने मुद्दा उठाते हुए अंचल अधिकारी चंदन कुमार को अविलंब शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक के लिए प्रखंड मुख्यालय बाजार में चिन्हित जमीन उपलब्ध कराने की मांग किया। सीओ चंदन कुमार ने सदन को आश्वस्त कराया की बहुत जल्द घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में मुख्य चौराहे के बगल में शहीद कैप्टन आशुतोष के स्मारक के लिए जमीन चन्हित कर स्मारक का काम शुरू करवा दिया जाएगा ।

प्रमुख रंजू देवी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो व्रिद्धा पेंसन, विकलांग पेंसन के लाभुक हैं, जिसका अंगूठा का निशान काम नहीं करता है। ऐसे लाभुकों के भुगतान के लिए जल्द काम करवाने की बात की जाय। बैठक में मनरेगा योजना को धरातल पर कार्य को लेकर एंव ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के कार्य क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है।

जिसको लेकर बराबर अधिकारियों द्वारा सघन जांच करने की मांग किया। सदन में मुखिया बिमल कुमार ने मुद्दा उठाया की शौचालय निर्माण के बाद मिलने वाली प्रतसोहन राशि में ,बिचौलिया हावी है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा से पारित लिस्ट डाटा पर नहीं चढ़ाया गया है।

बिचौलिया लाभुको को सूची में नाम दिखा कर उगाही कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुखिया विमल कुमार ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय मैं शौचालय का जल्द निर्माण किया जाए! मुखिया विकास कुमार ने बताया कि भान टेकठ पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था है।

स्वास्थ्य केंद्र में माथा दर्द तक का दबाई उपलब्ध नहीं है। पंचायत समिति सदस्य तरूण देव राम ने अपना मुद्दा उठाया की प्रखण्ड क्षैत्र मे अधिकांश आगनवाड़ी केंद कागज पर ही संचालित हो रहा है। पोशाहार वितरण में भी खानापूर्ति किया जाता। मौके पर प्रखण्ड संसद प्रतिनिधि राजकिशोर यादव, मनरेगा पीओ रंजीत कुमार, बीएओ अनील कुमार सिंह, पंसस अवधेश कुमार नयन, नगिया देवी, मुखिया राहुल कुमार, प्रेमजीत कुमार, राजीव कुमार रंजन, राजेश टाइगर जेई नीरज कुमार, सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें

घैलाढ़ प्रखंड के सभाघर भवन में मगंलवार को पंचायत समिति की एक दिवसीय बैठक की गई आयोजित, कई तरह के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श facebook

घैलाढ़ प्रखंड के सभाघर भवन में मगंलवार को पंचायत समिति की एक दिवसीय बैठक की गई आयोजित, कई तरह के मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श youtube

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें