नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा प्लास्टिक छापेमारी अभीयान
दर्जनों दुकानों में छापेमारी करते हुये 52 सौ रुपये कि गई वसुली, सभी दुकानदारों को प्लास्टिक बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

भागलपुर सुलतानगंज : बिहार राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा शहर में प्लास्टिक छापेमारी अभियान चलाया गया |
इस दौरान नगर परिषद के जिला टास्क फोर्स के सदस्य शांतनु कुमार, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, टेक्स दरौगा गोपाल झा, टैक्स सरकार सुभाष कुमार साह, मनोज कुमार, प्रविण , सीएमएम कुमार अभीनाष सहित इत्यादि कर्मचारी एंव पुलिस बल के साथ दिलगौडी मौड, सब्ज़ी मंडी बाजार, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों में दर्जनों दुकानदारों के दुकान में छापेमारी करते तीन किलो छ: सौ ग्राम का कैरी बैग बरामद करते हुये 52 सौ रुपये फाईन वसुली कि गई |
इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद थे|
रिपोर्ट विभूति सिंह,भागलपुर
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा प्लास्टिक छापेमारी अभीयान facebook
नगर परिषद सुलतानगंज द्वारा प्लास्टिक छापेमारी अभीयान youtube

