ट्रक असंतुलित होकर चाय दुकान में घुसा , बाल बाल बचें दुकानदार।
कुरसेला थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप मंगलवार बीते शाम एक ट्रक असंतुलित होकर स्टेट हाईवे 77 के सड़क किनारे एक चाय दूकान मे घूस गया ।
मिली जानकारी के अनुसार

एक ट्रक कुरसेला से पोठिया की ओर जा रहा था कि प्रखंड मुख्यालय के समीप एक चाय की दूकान में असंतुलित होकर घूस गया। दूकान में बैठे लोगों में अफरा – तफरी मच गया। चाय दूकान मे बैठे लोग भाग भाग कर अपनी जान बचाया। ट्रक चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया।]
बताया गया कि ट्रक चालक शराब पीकर ट्रक चला रहा था। जिससे ट्रक असंतुलित होकर चाय की दुकान घुस गई । जानकारी कुर्सेला पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच ट्रक को जप्त कर थाना लाया।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
ट्रक असंतुलित होकर चाय दुकान में घुसा , बाल बाल बचें दुकानदार। FACEBOOK

