जमीन मोटेशन के नाम पर कर्मचारी ने लिए 31 हजार रूपये, पीड़िता महिला ने अंचलाधिकारी के समक्ष दिया आवेदन

जमीन मोटेशन के नाम पर कर्मचारी ने लिए 31 हजार रूपये, पीड़िता महिला ने अंचलाधिकारी के समक्ष दिया आवेदनकिशनगंज
किशनगंज ज़िले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दस्तगिर बंगामा गांव की एक महिला से जमीन मोटेशन के नाम पर कर्मचारी के द्वारा 31 हज़ार रूपये रिश्वत की मांग का मामला प्रकाश मे आया है.
जहा पीड़िता के द्वारा संबंधित कर्मचारी को पूर्व में 31 हजार रूपये रिश्वत के रूप मे दिए जाने की बात भी कही है. वहीँ शेष 30 हज़ार रूपये रिश्वत की राशि न दिए जाने के कारण कर्मचारी के द्वारा संबंधित जमीन का मोटेशन न कर पीड़िता महिला को विगत दो माह से परेशान करने की बात सामने आयी है. जहाँ पीड़िता महिला ने मामले को लेकर अंचलाधिकारी बहादुरगंज अजय कुमार के समक्ष लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग किये है।
बहादुरगंज से शाहिद रजा की रिपोर्ट
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
जमीन मोटेशन के नाम पर कर्मचारी ने लिए 31 हजार रूपये, पीड़िता महिला ने अंचलाधिकारी के समक्ष दिया आवेदन youtube