मुरलीगंज कमांडो टीम ने 550 बोतल कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।

मुरलीगंज कमांडो टीम ने 550 बोतल कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। बताया गया प्राप्त सूचना पर कमांडो टीम और पुलिस बल के द्वारा जयरामपुर स्थित महावीर चौक के पास शुक्रवार को करीब तीन बजे वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान एक उजला रंग का बेलेनो कार को रोकने का प्रयास किया।लेकिन कार चालक पुलिस को देख काफी तेज रफ्तार से महावीर चौक से पकिलपार की ओर भागने लगा।जिसका कमांडो टीम ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस को पीछे करता देख कार चालक महनहरा चौक पर गाड़ी रोककर भागने में सफल हो गए। लेकिन कार सवार दो युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़कर लिया।थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने शनिवार कागजी कार्रवाई पूरी कर
जानकारी देते हुए बताया कि बेलेनो कार बीआर 19एस 7382 से पूर्णिया से मधेपुरा जा रहे थे। जिसमें एक सौ एमएल का 550 बोतल कफ सिरप और दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। कार जब्त कर थाना मे लाया गया। गिरफ्तार युवक मधेपुरा शहर के वार्ड 21 निवासी शिबू मंडल के पुत्र सावन कुमार और पीठाई वार्ड 11 निवासी सिकेन्दर यादव के पुत्र अंकित कुमार है।
पूछताछ में बताया गया कि कार चालक व ओनर मिठाई निवासी विवेक कुमार है।उक्त युवक लंबे समय से नशीले पदार्थो का कारोबार किये जाने की बात स्वीकार किया है।कमांडो टीम के तत्परता के कारण कार सहित भारी मात्रा में कोडिन युक्त सिरप व कारोबारी गिरफ्तार किया है। जिसमें कमांडो हेड विनीत कुमार,शेर अली खाँ, पंकज कुमार, कुंदन कुमार शामिल थें ।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें