MNV News

Latest Breaking News

मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहा मैजिक वाहन का चालक नशे में हाेने के कारण नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मार दी।

मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहा मैजिक वाहन का चालक नशे में हाेने के कारण नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मार दी। बाइक सवार काे पीछा करता देख भागने के क्रम में 6 किमी तक कई लाेगाें के कुचलते हुए गंजबाजार चौराहा पर ऑटो में ठोकर मारने के बाद पलट गया। घटना में 30 वर्षीय संजय व 75 वर्षीय देवकी राय की माैत हाे गई जबकि 12 लोग घायल हाे गए।

पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। चालक पूर्वी चंपारण के घाेड़ासहन का है। ब्रेथ एनेलाइजर जांच में उसमें अल्कोहल होने की पुष्टि हुई है।
अाॅटाे से टकराने के बाद वाहन पलटा, नशेड़ी चालक घाेड़ासहन का, पुलिस ने ऑटो और मैजिक को किया जब्त
बताया गया कि रविवार काे सबसे पहले मैजिक वाहन ने नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मारी।

शोर सुनते ही पकड़ाने के भय से तेज रफ्तार में भागते हुए खेमाईपट्टी बाजार पर भी राहगीर को ठाेकर मारकर तेजी से भागने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस बीच में प्रखंड मुख्यालय पहुंचती उसके पहले ही चालक बहबलबाजार से ही ब्रांच रोड पकड़ लिया और प्रखंड मुख्यालय के पीछे से होते हुए माणिकपुर पंचायत सरकार भवन वाले रोड में पहुंचा। गाड़ी को अनबैलेंस देख ग्रामीण कुर्सी-बेंच रखकर सड़क जाम करना चाहे तो बेंच को तोड़ते हुए माणिकपुर के गौडीशंकर सहनी के पुत्र संजय कुमार को ठोकर मारते हुए पुनः शिवहर जाने वाले मुख्य मार्ग पर निकल गया। गंजबाजार मेन चौराहा से पहले ही दो तीन लोगों काे ठाेकर मारते हुए ऑटो से सीधी टक्कर हो गई और मैजिक वाहन सड़क किनारे पलट गया। ऑटो पर सवार दो लोगों को चोटें आई। सीधी टक्कर से मैजिक व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए।

गांव से दूध इकठ्ठा कर दुकान में पहुंचाने जा रहे महदेइयां गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग पूर्व पंसस रामशोभा राय के चाचा देवकी राय के दोनों हाथ टूट गए। कान के नजदीक जबरदस्त चोटें आई तथा जांच में ब्रेन हेमरेज का पता चला। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद बहबलबाजार के अशोक प्रसाद, महदेइयां के दिलीप कुमार व देवकी राय काे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दाैरान देवकी राय की माैत हाे गई, उधर, जख्मी संजय की भी इलाज के दाैरान माैत हाे गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मैजिक का चालक नशे में होने के कारण घटना को अंजाम दिया। उसे गिरफ्तार कर मैजिक तथा ऑटो को जब्त कर लिया गया है।

Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें-

मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहा मैजिक वाहन का चालक नशे में हाेने के कारण नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मार दी। youtube

मुजफ्फरपुर से शिवहर जा रहा मैजिक वाहन का चालक नशे में हाेने के कारण नेउरा में सड़क किनारे खड़े राहगीर को ठाेकर मार दी। facebook

 

 

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें