उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के भलुवाही जालो बासा के समीप अपने चाचा गजेन्द्र यादव की हत्या की नियत से कुख्यात अपराधी अपने गुर्गों के साथ एकतृत हुआ था

उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि छडा़पटटी गांव के कुख्यात अपराधी मुरारी यादव हत्या की नियत से भलुवाही नहर मार्ग के रास्ते जालो बासा पर पहुंचा हुआ है।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा सुरेन्द्र कुमार, दरोगा गणेश पासवान,पुअनि पप्पू कुमार, कमांडो दस्ता टीम के साथ सादे लिबास में पहुंचते ही अपराधी बिना कुछ सोचे समझे अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस बलों के द्वारा भी कई राउंड गोली चलाई गई। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में दोनों ओर से कोई भी हताहत नहीं हुआ।
आखिरकार पुलिस ने गिरोह के सरगना मुरारी यादव को एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस व एक बाइक के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हो पाया। गिरफ्तार अपराधी मुरारी यादव ने एसडीपीओ के पीसी के दौरान बताया कि वह अपने चाचा की हत्या करने के लिए जमा हुए थे। मुरारी यादव पर विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज हैं। हत्या, लूट सहित 6 मामले दर्ज हैं।
जबकि बिहारीगंज व बी. कोठी थाना में लूटपाट व अन्य मामले दर्ज हैं। वहीं मुरलीगंज थाना में भी लूट पाट के कई मामले दर्ज हैं। जबकि बीते 29 अक्टूबर को किशनगंज बच्चा जेल से कुख्यात मुरारी यादव फरार होकर भागा था। किशनगंज पुलिस को भी मुरारी यादव की तालाश थी। कुख्यात मुरारी यादव के गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुरारी यादव का खौफ इलाके में काफी बढ़ा हुआ था।