जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर ट्रेनारों को दी गई ट्रेनिंग

पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पामा से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले पामा निवासी एक युवक का रविवार की शाम एक नदी में स्नान के दौरान पानी में डुबनें से उत्तर प्रदेश के मोहबा जिला में मौत हुआ। जहां यूपी पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
दोपहर एम्बुलेंस से पैतृक घर पामा शव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हुआ। ग्रामीणों ने बताया की पामा पंचायत स्थित घुनसाहा निवासी रामानंद चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार यूपी के महोबा जिला अंतर्गत नाथोपुर में मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जहां काम के बाद रविवार की शाम बगल के नदी में स्नान के लिए गया था।
उसी दौरान गहरें पानी में पांव फिसलने के कारण डुबने से मौत हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाला गया। गुलशन दो माह पूर्व मजदूरी के लिए यूपी गया हुआ था।
मृतक गुलशन छह भाई तथा एक बहन में दुसरा था। शव पहुंचते ही मृतक की मां बबिता देवी, पिता रामानंद चौधरी, बहन भाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। घटना की सूचना पाकर मुखिया बिनोद कुमार उर्फ पप्पू यादव, पूर्व मुखिया महादेव मेहता, ललित राय, अनिल सिंह, सोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पीड़ति परिजनों को ढांढस बंधाया।
सहरसा। एक संवाददाता रंजन कुमार
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें-
मजदूरी करने के लिए गए परदेस वह मौत परिवार का रो रो कर बुरा हाल facebook
मजदूरी करने के लिए गए परदेस वह मौत परिवार का रो रो कर बुरा हाल youtube