पूजन व सजावट के सामान की खूब हुई बिक्री

मधेपुरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में दीपावली का उत्साह परवान चढ़ गया है। पर्व को लेकर बाजार में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही। सड़क किनारे सजी पटाखे और सजावट के सामान के साथ-साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी है। दुकानों और घरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है। फल और मिठाई की दुकानों पर सुबह से लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाजार में स्थायी मिठाई दुकानों के अलावा अलग-अलग जगहों पर लड्डु की दुकानें सज गयी है। बाजार में हर जगह आकर्षक सजावट से दीपावली का उत्साह दिखायी दे रहा है। रात आठ बजे के बाद भी लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते नजर आए। बाजार में दीपावली को लेकर मिठाई की मांग बढ़ने से एक दिन पहले से ही लोग मिठाई खरीद रहे हैं। सजावट की दुकानों पर रात आठ बजे तक भारी भीड़ रही। शुभ दीपावली, शुभ लाभ, लक्ष्मी-गणेश और स्वास्तिक वाले स्टीकर के साथ-साथ कैंडल आदि की खरीद करने में लोग जुटे रहे। शाम के समय बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। लोग पूजन सामग्री और अन्य सामान खरीदने के लिए आवाजाही करते दिखायी दिए। पूजन सामग्री और लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा वाली दुकानों पर महिलाओं की अधिक भीड़ लगी रही। दीपावली पर झाडू खरीदने की परंपरा के कारण इसकी बिक्री भी खुब हो रही है।
पटाखों की बिक्री में नहीं आयी तेजी : दीपावली को लेकर बाजार में पटाखों की बिक्री में तेजी नहीं आयी है। सड़क किनारे फुटपाथ पर सजायी गयी पटाखे की छोटी-छोटी दुकानों पर लोग पटाखे खरीदते तो दिखायी दे रहे हैं, लेकिन लोग बड़े हिसाब किताब से पटाखे खरीद रहे है। बाजार में इस बार सामान्य आवाज वाले पटाखे नजर आए। इसके अलावा फूलझड़ी, रस्सी, जमीन चक्र, लौकी, रॉकेट के अलावा दिवाल पटाखा की बिक्री हो रही है। पटाखे की दुकान लगाने वाले अधिकतर दुकानदारों का कहना है कि बिक्री इस बार काफी कम है। पटाखों की कीमत लगभग दोगुणी होने से इसका भारी असर बिक्री पर पड़ा है।