MNV News

Latest Breaking News

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षक हुए लामबंद, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से की ये बड़ी मांग

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के आह्वान पर शहीद स्मारक जयपुर में बुधवार से शुरू हुआ। शिक्षक राज्य सरकार से तबादलों पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि सरकार हठधर्मिता अपना रही है।

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले को लेकर शिक्षक हुए लामबंद, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से की ये बड़ी मांग

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के आह्वान पर शहीद स्मारक जयपुर में बुधवार से शुरू हुआ। शिक्षक राज्य सरकार से तबादलों पर बैन हटाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने हाल ही में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों से बैन नहीं हटाने का संकेत दिया था। इससे शिक्षक नाराज हो गए।
शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रनजीत मीणा ने कहा कि इस बार शिक्षक आरपार के मूड में है जिसे सरकार को समझना चाहिए। तृतीय श्रेणी ट्रांसफर की खबर ट्विटर पर भी खूब वायरल होती रही। लेकिन, सरकार तबादले नहीं कर रही है। जबकि राजनीति एप्रोच वालों के पिछले दरवाजें से तबादला किया जा रहा है।

धरना स्थल पर शिक्षक अनशन पर बैठे

बता दें, शिक्षकों के महाआंदोलन ने गति पकड़ते हुए आज  शिक्षक सुनील महला , सूरजभान , व ब्रजलता आमरण अनशन पर बैठ गए। अध्यापक सुनील मेहला, सूरजभान व अध्यापिका ब्रजलता ने अपनी पीड़ा को आंदोलन में रखते हुए कहा कि कई बार धरने प्रदर्शन के बावजूद भी ट्रांसफर नहीं हुए हैं। अतः हमारे पास केवल एक ही विकल्प है आमरण अनशन। जब तक तृतीय श्रेणी अध्यापकों के ट्रांसफर नहीं हो जाते आमरण अनशन चलता रहेगा। महाआंदोलन में सुबह से लेकर शाम तक शिक्षक नेताओं के भाषण होते रहे और प्रदेशभर से भारी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने एक स्वर में कहा है कि दो लाख से अधिक लोगों की सरकार सुन नहीं रही है जिसका शिक्षक करारा जवाब देंगे।

कर्मचारी महासंघ ने दिया समर्थन 

महाआंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे तीनों शिक्षकों को प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा चंद्रभान चौधरी राकेश प्रजापत ने माला पहनाकर आमरण अनशन पर बिठाया। कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने शहीद स्मारक पहुंचकर शिक्षकों की हौसला अफजाई की। शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा ने कहा कि इस बार शिक्षक आरपार के मूड में है जिसे सरकार को समझना चाहिए। तृतीय श्रेणी ट्रांसफर की खबर ट्विटर पर भी खूब वायरल होती रही।

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें