MNV News

Latest Breaking News

बिहार में भूकंप, पटना और पश्चिम चंपारण में हिली धरती; सहमे लोग

बिहार के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पश्चिम चंपारण में दो बार लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

EARTHQUICK
EARTHQUICK

बिहार के कुछ इलाकों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राजधानी पटना के अलावा पश्चिम चंपारण में भूकंप के झटके को महसूस किए गए हैं। अभी तक कहीं से भी जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में था।दोपहर 2 बजकर 52 मिनट बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है।

भूकंप आने पर क्या करें
– भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हों तुरंत बिना देर किए घर, ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें।
– अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां बाहर जाने का कोई फायदा नहीं है तो सही यह होगा कि अपने आस-पास ही ऐसी जगह खोजें जिसके नीचे छिप कर खुद को बचाया जा सके। ध्यान रखें भूकंप के समय भागे नहीं इससे नुकसान की संभावना ज्यादा होगी।
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
– कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।

 

लाइव कैलेंडर

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

LIVE FM सुनें