MNV News

Latest Breaking News

IAF की सुरक्षा में चूक? IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी विंग कमांडर फिरोज गांधी, कई संवेदनशील दस्तावेज मिले

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के दफ्तर से फर्जी विंग कमांडर को दबोचा है। मिलिट्री इंटेलीजेंस, खुफिया विभाग कई एजेंसियां पूछताछ में जुटी।

IAF की सुरक्षा में चूक? IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी विंग कमांडर फिरोज गांधी, कई संवेदनशील दस्तावेज मिले
खुद को वायुसेना का अधिकारी बताने वाले फर्जी विंग कमांडर को दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के दफ्तर से दबोचा है। पुलिस का दावा है कि उसके पास वर्ष 2016 में बना एयरपोर्ट एंट्री पास मिला। इसके सहारे वह जब चाहे आईजीआई में दाखिल हो सकता था। मिलिट्री इंटेलीजेंस, खुफिया विभाग और एयरफोर्स सहित कई जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

घर पर जांच 

आरोपी फिरोज गांधी गीता कॉलोनी में रहता है। उसके घर से जांच टीम को एयरफोर्स से संबंधित कई चीजें मिली हैं। फिरोज के पास मिले एंट्री पास को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। एजेंसियां जांच में जुटी है कि इस कार्ड के आधार पर वह किन-किन संवेदनशील इलाकों में पहुंचा है। कार्ड कैसे बना, इसकी भी जांच की जा रही है।

ऐसे आया शक के दायरे में 

फिरोज ने एयरफोर्स विंग कमांडर बनकर बीते 11 अक्तूबर को अपना एयरपोर्ट एंट्री पास नवीनीकरण करने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन को दिया। अधिकारियों को उस पर शक हो गया क्योंकि वर्ष 2019 से पास ऑनलाइन बायोमीट्रिक सिस्टम से नवीनीकृत होते हैं। इसके लिए आवेदन सीधे एयरफोर्स से आते हैं और बायोमीट्रिक जांच के बाद पास नवीनीकृत हो जाते हैं। उसके पास 2016 में बना हुआ एयरपोर्ट एंट्री पास भी था जो उसने फर्जी दस्तावेजों पर लिया था।

दस्तावेजों की जांच में खुली पोल 

अधिकारियों ने उसका आवेदन मिलने के बाद एयरफोर्स अधिकारियों से संपर्क किया। जांच में पता चला कि फिरोज गांधी नामक कोई विंग कमांडर कार्यरत नहीं है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारियों ने उसे अगले दिन दफ्तर बुलाया और पुलिस के हवाले कर दिया।

वर्दी और मोहरें मिलीं

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारियों ने बताया कि फिरोज से एयरफोर्स के कई संवेदनशील दस्तावेज मिले हैं। वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। वहीं पुलिस ने उसके घर से एयरफोर्स अफसरों की 28 मुहर, एयरफोर्स से संबंधित कई कार्ड और विंग कमांडर की दो वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किया है।

जांच में फर्जीवाड़ा कबूला

पुलिस ने जब 40 वर्षीय आरोपी फिरोज गांधी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पहले उसने पुलिस को विंग कमांडर बनकर बरगलाने का प्रयास किया। उन्हें दबाव में लेने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो वह टूट गया। उसने फर्जीवाड़े की बात कबूल कर ली।

indian air force day: नई लड़ाकू वर्दी में नजर आएंगे वायुसेना के वीर, एयर चीफ मार्शल ने किया लॉन्च

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शन विवेक राम चौधरी ने सेना के जवानों को संबोधित किया और पुराने स्वर्णिम इतिहास की बानगी बताई। इस दौरान वायुसेना की नई कॉम्बैट यूनिफार्म का भी अनावरण किया

indian air force day: नई लड़ाकू वर्दी में नजर आएंगे वायुसेना के वीर, एयर चीफ मार्शल ने किया लॉन्च
indian air force day: भारतीय वायुसेना अपनी 90वीं वर्षगांठ का उत्सव बड़े ही उल्लास और जुनून के साथ मना रहा है। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान एयर चीफ मार्शन विवेक राम चौधरी ने सेना के जवानों को संबोधित किया और पुराने स्वर्णिम इतिहास की बानगी बताई। इस दौरान वायुसेना की नई कॉम्बैट यूनिफार्म का भी अनावरण किया गया।

शनिवार को भारतीय वायुसेना के जवानों ने चंडीगढ़ में परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन किया। इस दौरान हवा में वायुसेना के जवान कलाबाजी दिखाते हुए नजर आए। परेड का आयोजन एयरफोर्स स्टेशन 12 विंग में किया गया। इस दौरान वायुसेना की नई काम्बैट यूनिफार्म को भी लांच किया गया।

आजादी के बाद पहली बार हथियार प्रणाली शाखा
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार ने IAF अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार है जब एक नई परिचालन शाखा बनाई गई है।यह अनिवार्य रूप से बल में सभी प्रकार की नवीनतम हथियार प्रणालियों को संभालेगा और ₹3,400 करोड़ बचाएगा।

महिला अग्निवीरों की भर्ती जल्द
IAF प्रमुख ने यह भी घोषणा की अगले साल तक वायुसेना महिला अग्निवीरों की भी भर्ती की योजना बना रही है। इस ऐलान से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें