MNV News

Latest Breaking News

सुपौल: दुकान में लगी आग ,लाखों का नुकसान

वीरपुर। वीरपुर बसमतिया रोड स्थित एक ग्लास हाउस दुकान में रविवार की रात 2

 

Jehanabad fire in five houses due to short circuit | Jehanabad: पांच घरों में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख | Hindi News, Bihar

वीरपुर। वीरपुर बसमतिया रोड स्थित एक ग्लास हाउस दुकान में रविवार की रात 2 बजे आग लग गयी जिससे लाखों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के मालिक रमेश मेहता एवं उनके कर्मचारी रात को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। रात के करीब 2 बजे उनके दुकान में आग लग गयी और दुकान धू धू कर जलने लगा।सामान के जलने की आवाज़ सुनकर लोग जगे तो इसकी सूचना दुकान मालिक रमेश मेहता तथा दमकल विभाग को दी गयी।सूचना मिलने पर रमेश मेहता भी घर से लौटे और दमकल की भी दो तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, तथा पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।स्थानीय तथा दमकल विभाग के मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान मालिक रमेश मेहता का कहना था कि आग लगी नहीं लगाई गई थी,किसी ने दुश्मनी साधने को लेकर ज्वलनशील प्रदार्थों का प्रयोग कर आग लगा दिया जिससे दुकान सहित दुकान में रखे लाखों की सामग्री जलकर राख हो गयी।

 

 

रिपोर्टर …..जय प्रकाश कुमार

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें