MNV News

Latest Breaking News

शांति सेना में पवन ऑपरेशन के तहत श्रीलंका में वीरगति को प्राप्त किया शहीद को बिहार बटालियन के द्वारा मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया

मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पकिलपार में श्रीलंका में पवन ऑफ ऑपरेशन के तहत वीरगति को प्राप्त करते हुए शहीद लेंसनायक गोपाल राय के परिवार वालों को एनसीसी 17 बिहार बटालियन के द्वारा मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया

शहीद को यादगार में उनके परिवार जनों को 17 एनसीसी बिहार बटालियन सहरसा से सूबेदार कृष्णपाल सिंह एवं सेकेंडरी ऑफिसर दुर्गा नंद प्रसाद बी एल इंटर स्कूल मुरलीगंज के एनसीसी कैडेट के द्वारा मोमेंटो माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया उनके परिवार को एवं उनके बने दरवाजे पर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नम आंखों से उन्हें याद किया। 17 एनसीसी बिहार बटालियन से आए हुए सूबेदार कृष्णपाल सिंह ने कहा कि आज हम लोग यहां पर इसीलिए एकत्र हुए हैं की सन 17 /6/89 को शहीद गोपाल राय जो मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत के पकिलपार निवासी हैं यह सन 17/ 6/89 को शांति सेना में पवन ऑपरेशन के तहत श्रीलंका में वीरगति को प्राप्त किया शहीद के यादगार में उनके परिवार जनों को 17 एनसीसी बिहार बटालियन के द्वारा एवं बी एल हाई स्कूल के एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा शहीद के परिवारों को मोमेंटो एवं फूलों की माला से सम्मानित किया एवं शहीद के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की बता दें कि मौके पर उपस्थित शहीद गोपाल राय की पत्नी बुधनी देवी पुत्री जैन लक्ष्मी पाल विजयलक्ष्मी पाल मनीषा कुमारी सूबेदार राजेंद्र कुमार राजू उर्फ फौजी साहब (सेवानिर्वित बहनोई )साक्षी देशवानी नतनी दीपक कुमार राय भतीजा नवनीत कुमार रविकांत राय रंजन कुमार यदुनंदन राय रामदेव राय सियाराम यादव पृथ्वी मुखिया दिलीप कुमार ललन कुमार राधेश्याम राय पंकज कुमार सरपंच मुरलीगंज बीएल हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट समेत अन्य कई लोग मौजूद थे

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

LIVE FM सुनें