महिला फुटबॉल टूर्नामेंट खगरिया बनाम पूर्णिया के बीच रोमांचक मुकाबला आखिरी क्षण में ट्रॉफी किया आपने नाम

मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
हरिपुर कला पंचायत तिनकोनमा में काली पूजा के अवसर मंगलवार को मां काली स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा महिला फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट खगड़िया बनाम पूर्णिया महिला टीम के बीच खेला गया। रोमांचक खेल में मध्यांतर तक एक भी गोल नहीं हुआ। दोनों टीम के खिलाडियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाए। लेकिन खेल के आखिरी क्षण में खगड़िया टीम के खिलाडियों ने दो गोल कर विजेता बनी। इस प्रकार खगड़िया ने पूर्णिया को 2-0 से पराजित किया। और लगातार तिनकोनमा के मैदान पर चौथी बार विजेता ट्राफी अपने नाम किया।
खेल निर्णायक अजय टुडू, लाइंसमेन शेखर हांसदा और मनीष टुडू थे। कमेंट्री सुशील कुमार, राहुल एवं शिवम ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया डाॅ लक्ष्मी कुमारी ने उपविजेता टीम पूर्णिया को सील्ड प्रदान किया। विजेता टीम खगड़िया को नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेतकमल बौआ, समाजसेवी विश्वजीत कुमार पिन्टू मुखिया और पंसस सह खेल अध्यक्ष प्रमोद यादव ने संयुक्त रूप से सील्ड प्रदान किया। इस दौरान मैदान के चारों ओर उमड़ी खेलप्रेमियो की भीड़ ने दोनों टीम के खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते रहे। मौके पर श्वेतकमल बौआ ने आयोजन कर्ता और दोनों टीमों के खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास को बढावा मिलता है। समाजिक एकता बढ़ती है। मौके पर पूर्व मुखिया सुनिल शर्मा, पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार, उपमुखिया शैलेन्द्र हेम्ब्रम, विनोद कुमार, कैलाश मेहता, जितेन्द्र बेसरा, रघुनाथ यादव, जेठा हांसदा, हरिकुमार हेम्ब्रम, राहुल यादव, रविकांत राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।