MNV News

Latest Breaking News

लापता व्यक्ति को नदी से निकालने पहुँची एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

लापता व्यक्ति को निकालने पहुँची एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

जिला मधेपुरा मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत रघुनाथपुर भेलाही वार्ड नंबर 6 के भेलाही से शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक 58 वर्षीय व्यक्ति लापता थे लापता होने से इलाके में फैली सनसनी।

जानकारी अनुसार स्थानीय लोंगो ने बताया कि भेलाही वार्ड नम्बर छः निवासी अजित कुमार यादव को सुबह सबेरे उठकर टहलने की आदत थी। शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि नदी के किनारे शर्ट, लुंगी और एक हवाई चप्पल रखा हुआ है जबकि नदी किनारे या आसपास कोई लोग नहीं है। कपड़े को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि यह अजित यादव का कपड़ा है। जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। मामले की जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि अजित यादव मोर्निंग वाक करते हुए कभी कभी नदी के उस पार निजी स्कूल चला रहे अपने भतीजे से मिलने जाया करते थे। इसीलिए आशंका है कि सुबह वह मोर्निंग वाक करते हुए गांव के मध्य से गुजरने वाली बेंगा नदी ( छोटी नदी) पार कर अपने भतीजे से मिलने जाने के क्रम में बीच मे ही कही ज्यादा पानी मे पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में डूब गया। उसके बाद घरवालों ने बहुत खोजबीन की खोजबीन के उपरांत नहीं मिलने पर ग्रामीणों द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिए बाद मौके पर पहुचीं एसडीआरएफ की टीम सब को काफी ढूंढा बहुत ही मशक्कत के बाद ढूंढने मैं सफल रहे मौके पर मुरलीगंज थाना के एस आई
श्याम देव ठाकुर ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया। सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के उपरांत मृतक के परिजनों को मिलने वाली सरकारी राशि के चेक देने की प्रक्रिया की जाएगी।

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें