MNV News

Latest Breaking News

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या,शादी के एक साल बाद मांग रहे थे अतिरिक्त दहेज, न मिलने पर पीट-पीटकर मार डाला|

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या,शादी के एक साल बाद मांग रहे थे अतिरिक्त दहेज, न मिलने पर पीट-पीटकर मार डाला|

घैलाढ़ में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या|

https://fb.watch/jz_IZ6ICVj/

मधेपुरा/घैलाढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत घैलाढ़ पंचायत के घैलाढ़ गांव पश्चिम टोला वार्ड नंबर 1 में दहेज लोभियों की भेंट एक बार फिर एक विवाहिता शिकार हुई है I जहां शादी के बाद अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पति और उसके परिवार वालों ने विवाहिता को इस कदर बेरहमी तरीके से पीटा कि उसने घर की चौखट पर ही दम तोड़ दिया I मरने के बाद मृतिका को ससुराल वाले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ लेकर गया I जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया I बताया जा रहा है कि ससुराल वालों ने मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए अपनी बहु को डॉक्टर के यहां से लाकर जहर पीने से मौत होने की बात रच रही थी I

जहां इस घटना की जानकारी गांव वालों ने घैलाढ़ पुलिस को दी I मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है I साथ ही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है I मृतिका के भाई विजेंद्र कार्पत ने बताया कि मेरी बहन राजरानी उम्र लगभग 20 वर्ष की शादी 1 वर्ष पूर्व घैलाढ़ पंचायत के घैलाढ़ गांव वार्ड नंबर 1 थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा निवासी ओम प्रकाश मंडल उर्फ बेचू के पुत्र राजकुमार मंडल के साथ हुआ था I वहीं उन्होंने आगे बताया कि मेरी बहन के साथ 3 वर्ष पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था I जिस दौरान 1 वर्ष पूर्व दोनों मिलकर प्रेम प्रसंग शादी कर ली थी I मेरी बहन 1 वर्ष से ससुराल में रह रही थी I जहां शादी के बाद पति और उसके परिवार वाले दहेज की अतिरिक्त मांग करते हुए मेरी बेटी को धमकाते हुए लगातार मारपीट करते थे और उनके ससुराल वालों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था कि तुम यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम दहेज में अपने बाप और भाई से ढाई लाख रुपया और एक बाइक मोटरसाइकिल मांग करो, तभी तुम को इस घर में रहने देंगे I मृतका के भाई ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मृतिका मेरी बहन की चीखें ग्रामीणों सहित आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को हर रोज मारपीट और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देती थी I

बीती रात भी ससुराल वालों ने विवाहिता को बेरहमी से इस कदर पीटा कि उसने चौखट पर ही दम तोड़ दिया I विवाहिता को जब डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो परिजन उसे लाकर घर के दरवाजे पर रखकर और उसके बाद जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की बात लोगों के बीच बोलने लगे ताकि ग्रामीणों को ऐसा लगे कि उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है और इससे भी बात नहीं बनी तो वे लोग वे-नग्न अवस्था में ही छोड़कर फरार हो गए I मृतिका के भाई का कहना है कि मेरी बहन के पूरे शरीर पर गहरे चोट की निशान पड़े हुए हैं उन लोगों ने मेरी बहन को बेरहमी तरीके से बे-नग्न कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया I वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 3 माह पूर्व मृतिका के ससुर ने अपने बेटे व मृतिका के पति राजकुमार मंडल के अपहरण होने के घटना दिनांक 21- 12 – 2022 को मधेपुरा सदर थाना में मृतिका के पिता,भाई और अन्य कई लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर थाना कांड संख्या-1205/2022 पर आरोप लगाया था I वही घैलाढ़ थानाध्यक्ष विकाश कुमार का कहना है कि परिजनों की बयान के आधार और आवेदन मिलने पर मृतिका के ससुर पति सहित इस घटना से जुड़े लोगों के ऊपर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी|

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें