बीते कई वर्षो से रामनवमी का आयोजन धूम धाम से मनाया जाता है।
बीते कई वर्षो से रामनवमी का आयोजन धूम धाम से मनाया जाता है।
बिहार के सुपौल जिले के करनपुर पंचायत में रामनवमी का एक अलग ही महत्व है बीते कई वर्षो से रामनवमी का आयोजन धूम धाम से मनाया जाता है और पूरे कर्णपुर में एक ही जगह रामनवमी मनाया जाता है अब आपको हम बता दे सुपौल जिले के करनपुर में रामनवमी का महत इसलिए होता है की यहां के युवा में एक अलग ही जोश रहता है|
दरअसल हम आपको बता दें यहां मथुरा नगरी से एवं अयोध्या से रामलीला का आयोजन होता है जिसमें करीब 20 से 25 टीम मौजूद रहते हैं और उसमें भगवान राम की पूरी जीवन शैली एक कहानी के तौर पर प्रस्तुत की जाती है अब हम आपको साफ बताना चाहते हैं पूरे पंचायत के लोग हर्षोल्लास से रामनवमी में आनंद उठाते हैं एवं जुलूस का भी भव्य स्वागत होता है यहां के मूर्तिकार भी दरभंगा मैथिल से मंगाए जाते हैं|
रिपोर्टर सागर कुमार की रिपोर्ट|