MNV News

Latest Breaking News

धूमधाम से मनाया जिला पार्षद प्रतिनिधि का जन्मदिन|

धूमधाम से मनाया जिला पार्षद प्रतिनिधि का जन्मदिन|

https://fb.watch/jxolgZTPTM/

मधेपुरा/ घैलाढ़: प्रखंड के जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया I जिला पार्षद प्रतिनिधि के सैकड़ों समर्थकों ने 35 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया I जहां परमानपुर गांव निवासी विकास कुमार अकेला अपने निज आवास पर खुशी-खुशी बच्चों के बीच कॉपी और कलम का अपने माता जी के द्वारा वितरण करवाया I वही मोहनपुर निवासी एसबीआई सीएसपी संचालक विजय कुमार शर्मा के आवास पर वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव, अनुराग शर्मा अक्की के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जश्न के साथ जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन की मौजूदगी में केक काटकर काफी हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन उत्सव मनाया I

 

वही विकास कुमार अकेला ने कहा कि उनकी राजनीतिक जीवन से काफी प्रसन्न हूं वे जबसे राजनीतिक जीवन में अपना सफर की शुरुआत किए हैं तब से गरीब तबके के लोग की मदद करने में किसी भी नेता से आगे रहते हैं I लाचार बेबस इंसान का खुलकर मदद करते हैं बड़े बुजुर्ग युवा साथी के साथ मिलकर अच्छे से अच्छे कामों को करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं I वही विजय कुमार शर्मा ने कहा कि इसमें जाती पाती का कोई भेदभाव नहीं है यह सभी जाति धर्म के लोगों से मिलजुल कर कदम से कदम मिलाकर चलने वाला नेता है खासकर यह अपने आप को नेता कभी समझते नहीं है बेटा बनकर अपने पद का निर्वहन करते हैं I वही वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव ने कहा कि मैं इनके राजनीतिक करने की तोड़ तरीका से बेहद खुश रहता हूं और मैं आगे ईश्वर से कामना करता हूं कि इनकी लंबी उम्र की आयु हो, यह सदैव खुशहाल रहे और इनकी राजनीतिक सफर जिला पार्षद से अगली पद विधायक तक की राजनीति का सफर करें|

वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ विनीत कुमार आर्यन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जितना सोच नहीं रहा था, उससे ज्यादा मेरे चाहने वाले कार्यकर्ताओं ने मेरे जन्मदिन को भरपूर उत्सव के रूप में मनाया I मेरे जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही सोशल मीडिया के मार्फत फेसबुक, व्हाट्सएप और मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश प्राप्त हो रहा था और कई समर्थक फोन के माध्यम से भी मुझे बधाई संदेश दे रहे थे I मैं सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूं I
जहां इस कार्यक्रम के मौके पर विनोद कुमार पंडित, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे I

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें