कसमाबाद गाँव में हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा जमीन के रास्ते पर किया अबैध कब्जा|
कसमाबाद गाँव में हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा जमीन के रास्ते पर किया अबैध कब्जा|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कसमाबाद गाँव के वार्ड 11 में जमीन मालिक के जमीन के रास्ते पर हथियार के बल पर जमीनदार के द्वारा अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में जमीन मालिक दुखहरण मंडल के पत्नी सावित्री देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि नीरज कुमार पिता महेंद्र मंडल के द्वारा जमीन का रास्ता चार फीट चौड़ा, 29 फिट लम्बा जिसका खाता नम्बर 62 खसरा नम्बर 1262 व 1263 है |
जो एक लाख 50 हजार रुपये में एक हजार के स्टाप के कागजात पर पंचनामा के साथ छ: भाई, दुखहरण मंडल, अभीनंदन कुमार, मंटु मंडल, पिंटू मंडल, पप्पू मंडल, नीतेश कुमार के नाम से खरिदी गई थी| लेकिन उस जमीन के रास्ते पर नीरज कुमार पिता महेंद्र मंडल एंव सीयालाल मंडल मनोज मंडल, के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बाईजबर रास्ते पर दिवार देकर रास्ता बंद कर दिया गया| जो आने जाने में काफी परेशानी होने पर मामला थाना में दर्ज करने का गुहार लगाया गया है| वही पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है|