MNV News

Latest Breaking News

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाडा थाना क्षेत्र के झालरी वार्ड नं0-04 में छापामारी।

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाडा थाना क्षेत्र के झालरी वार्ड नं0-04 में छापामारी।

 

https://fb.watch/jsaPRebTS6/

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत ग्वालपाडा थाना क्षेत्र के झालरी वार्ड नं0-04 में छापामारी कर 15.000 लीटर अवैध चुलाई शराब जप्त कर एवं 200 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट करते हुए मिश्री मुखिया को गिरफ्तार कर, बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला वार्ड नं0-09 में छापामारी कर 05.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर महेंद्र मुखिया को गिरफ्तार कर, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर मलिक टोला वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 07.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रंजीत पासी को गिरफ्तार कर, गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली वार्ड नं0-01 में छापामारी कर 05.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर अंगद कुमार को गिरफ्तार कर|

 

बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कोठी टोला वार्ड नं0-08 में छापामारी कर 04.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर पिंटू कुमार एवं बिनोद यादव को गिरफ्तार कर, कोठी टोला में छापामारी कर 5240 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट कर, रेशना बाजार में छापामारी कर एक पैशन प्रो मोटर साइकिल BR 43N 2995 के डिक्की से 05.800 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर, मधेपुरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक वार्ड नं0-10 में छापामारी कर 20.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर श्रवण चौधरी को गिरफ्तार कर तथा सुशील चौधरी, रीता देवी, एवं गुड़िया देवी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया l साथ ही मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 17 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें