जन जागृति मंच के द्वारा अंगराज कर्ण की स्मृति में हुआ भव्य गंगा महाआरती का आयोजन|
जन जागृति मंच के द्वारा अंगराज कर्ण की स्मृति में हुआ भव्य गंगा महाआरती का आयोजन|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर अंगराज कर्ण की स्मृति में जन जागृति मंच के तत्वावधान में नाथनगर स्थित गंगा तट पर बम भोखरा मंदिर प्रांगण में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। सर्व विदित है कि अंगराज कर्ण ब्रह्म मुहूर्त में स्नान पूजा के उपरान्त सवा मन सोना दान करते थे अंगराज कर्ण को समर्पित ” कर्ण- महोत्सव “का आयोजन 19 मार्च को भागलपुर में भव्यतापूर्वक होने जा रहा है|
मंच के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित ने कहा कि हम अपने महाराज की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस करने सतत आंदोलन चलायेंगे । आज के कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार ब्रजेश साह, मंच की महिला अध्यक्ष डा सुमन सोनी , प्रदेश महासचिव तरुण घोष , प्रदेश महासचिव संगीता शर्मा , अजलि घोष, दिनेश यादव, शिवचरण यादव विजय यादव , राजकुमार यादव , रामावतार यादव,सूरज महलदार एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
आजके कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व मेयर और मंच की संरक्षक डा वीणा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष अन॔त कुमार , भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, श्वेता सिंह गोविंद अग्रवाल उपस्थित थे। यह जानकारी जन जागृति मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव राकेश रंजन केसरी ने दी।