मोटरसाइकिल चोर की लोगों ने किया जमकर धुनाई, पुलिस ने चोर को लिया गिरफ्त में|
मोटरसाइकिल चोर की लोगों ने किया जमकर धुनाई, पुलिस ने चोर को लिया गिरफ्त में|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के शहीद भगत सिंह रोड घंटाघर के समीप,एक बाइक चोर को मोटरसाइकल चोरी करना महंगा पड़ गया।जहां चोरी करने के दौरान स्थानीय लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल चोर बड़ी सफाई से मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जहां लोगों की नजर उसपर पड़ी |
और चोरी करने के दौरान उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जिसके बाद अक्रोशित लोगों ने चोर पर लात घुसे बरसाना शुरु कर दिया। उक्त चोर इसाकचक निवासी रविंद्र कुमार की बाइक चुरा रहा था। वही मामले को लेकर रविंद्र ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में जॉब करता है और बगल वाली गली में बाइक पार्किंग कर रखा था
। तभी लोगों के शोरगुल पर उसके बाइक चोरी होने की बात का पता चला। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया पुलिस ने चोर के पास से अलग-अलग तरह के चाभी लॉक काटने वाला उपकरण नशीली पदार्थ बरामद किया है।
गौरतलब हो कि इस इलाके में इससे पहले भी तीन चार बार बाइक चोरी की घटना सामने आई है। वहीं पुलिस बाइक के मालिक रविंद्र कुमार से लिखित आवेदन लेकर चोर से पूछताछ कर रही है।