भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत।
भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत।
घटना – कुरसेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सड़क स्थित कटरिया गांव के समीप की है।
फोटो- बॉडी का शिनाख्त करते पुलिस पदाधिकारी।
फोटो- क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो का
संवाददाता।
कुरसेला /कटिहार
कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर कटरिया सिमर गाछ चौक के समीप रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ । जिसमें स्कार्पियो सवार तीन युवक की मौके पर मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार BR 01 FZ 2911 नंबर की स्कार्पियो पर सवार होकर तीन युवक बेगूसराय जिला के रतन पुरा गांव से दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे कि एनएच 31 सड़क पर कटरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया ।
जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कार्पियो सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं कुर्सेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर थाना लाई तथा मृतकों के परिजनों को सूचित किया । सूचना मिलने के कुछ घंटे बाद मृतकों के परिजन कुरसेला थाना पहुंचे ।
वहीं मृतक कुमार गौरव के भाई पंकज सिंह ने बताया की शनिवार की देर रात करीब 12 बजे दार्जिलिंग घूमने के लिए तीनो दोस्त स्कॉर्पियो पर सवार होकर बेगूसराय से निकले थे । रविवार की अहले सुबह जब गौरव को फोन किया तो कुरसेला थाना के किसी पुलिस बल ने काॅल रिसीव किया । जब बात हुई तो पता चला के गौरव व उनके दोस्त की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई है ।
सूचना मिलते ही हमलोग कुरसेला पहुंचे है । उन्होने बताया कि सौरभ गौतम 30 वर्ष, पिता स्व.आशुतोष सिंह जो निजी विद्यालय चलाते है । कुमार गौरव 33 वर्ष , पिता रमेश प्रसाद सिंह मेडिकल स्टोर चलाते हैं । वही अभिनव कुमार उर्फ रीषु 31 वर्ष, पिता अमिताभ पोद्दार बैंक में कार्यरत है । तीनो जिगरी दोस्त थे । जिसमे दो दोस्त सौरभ और अभिनव की शादी भी नही हुई थी ।
जबकि कुमार गौरव की शादी हो चुकी है तथा दो छोटे छोटे बच्चे भी है । एक बेटा और एक बेटी । वहीं कुरसेला पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेज दिया ।