गोराडीह प्रखंड की पोल खोल दी तस्वीर, आधार कार्ड व कई कागजात बनाने को लेकर घंटों लगे लोग लाइन में दिखे आक्रोशित|
गोराडीह प्रखंड की पोल खोल दी तस्वीर, आधार कार्ड व कई कागजात बनाने को लेकर घंटों लगे लोग लाइन में दिखे आक्रोशित|
गोराडीह प्रखंड के सभी कंप्यूटर सिस्टम है खराब ,मात्र एक काउंटर पर हो रहा काम, लोगों को करनी पड़ रही है परेशानियों का सामना|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के गोराडीह प्रखंड में आधार कार्ड बनवाने सुधार कराने व कई कागजात को दुरुस्त करने के लिए लोगों की घंटों लंबी लाइन लगी रही।लाइन में लगे लोगों ने काफी आक्रोश जाहिर किया ग्रामीणों का कहना हुआ इतने बड़े घने आबादी वाले क्षेत्र में मात्र एक काउंटर खुला हुआ है।
हम लोग दो दिनों से घूम रहे हैं लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो पा रहा है सुबह लाइन में लगे हैं तो अब शाम ढलने को है। लेकिन हमारा नंबर अभी तक नहीं आ पाया है कैसे क्या होगा?
वहीं ब्लॉक में काम कर रही कर्मी ने बताया गोराडीह ब्लॉक के कार्यालय का सभी सिस्टम खराब हो चुका है। सिर्फ एक सिस्टम पर ही काम हो रहा है जिसके चलते यह गड़बड़ी आ रही है|
काम पंक्ति बंद कराकर लोगों से एक-एक कर किया जा रहा है उम्मीद है जल्द शांतिपूर्वक काम पूरा हो जाएगा।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सिस्टम को दुरुस्त करने एवं काउंटर को बढ़ाने की बात कही।