शहिद राहुल कुमार का पार्थिक शरीर पहुंचने पर विधायक सहित अन्य लोगो में पुष्प गुच्छ अर्पित कर दी श्रद्धांजलि|
शहिद राहुल कुमार का पार्थिक शरीर पहुंचने पर विधायक सहित अन्य लोगो में पुष्प गुच्छ अर्पित कर दी श्रद्धांजलि|
भारत माता एवम शहीद राहुल कुमार के अमर रहे के नारों से गूंजा शहर|
शहीद राहुल कुमार के पार्थिक शरीर को उसके छोटे भाई ने दी मुख अग्नि|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत के रामपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय जीवन सिंह के 34 वर्षीय पुत्र आर्मी के जवान राहुल कुमार का उत्तराखंड में बर्फ के भूस्खलन में शहिद होने पर उनका पार्थिक शरीर गांव में पहुंचने के बाद गांव के लोगो द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए गांव से शहीद राहुल कुमार का काफिला भारत माता के जयकारों एवम शहीद राहुल कुमार अमर रहे का नारा लगाते मोटरसाइकिल जुलूस सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पहुंचने पर विधायक प्रोफेसर डॉ ललित नारायण मंडल, डीएसपी डा गौरव कुमार, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू,भाजपा नेता नवीन कुमार बननी, संजय कुमार चौधरी,सुभाष पोद्दार, वार्ड पार्षद पंकज कुमार यादव, सहित इत्यादि लोगों ने शहिद राहुल कुमार को पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिए।
साथ ही आर्मी के दर्जनों जवानों जवानी ने गॉड ऑफ ऑनर देते हुए शहीद राहुल कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दिए। इस दौरान शाहिद राहुल कुमार के छोटे भाई रोहित कुमार के द्वारा मुख्य अग्नि देकर अंतिम बिदाई दी।इस दौरान रामपुर गांव के ग्रामीण एवम सुल्तानगंज शहर के गण्यमान लोग सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।