बड़ी मुख्य नहर की स्क्रेप चैनल का फाटक टूटने से पुल ध्वस्त पंचायत दो भागों में विभाजित|
बड़ी मुख्य नहर की स्क्रेप चैनल का फाटक टूटने से पुल ध्वस्त पंचायत दो भागों में विभाजित|
खबर सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत से है जहां पर पूर्वी कोसी मुख्य नगर के स्क्रैप चैनल का फाटक टूटने से पुल ध्वस्त हो गया 1962 ईस्वी में बनी यह पूल को मेंटेनेंस में सिंचाई विभाग के द्वारा लापरवाही की गई है|
जिसके कारण यातायात बाधित हो जाने से जिले के अन्तिम पंचायत दो भागों में बट गए गनीमत रही की सारा पानी 76 rd कैनाल में चला गया जो सुरसर नदी के नाम से जाना जाता है|
लेकिन समस्या लोगों के साथ उत्पन्न हो गई क्योंकि मुख्य सड़क मार्ग है जो कोसी बैरज निकलकर भीमनगर बथनहा मुख्य मार्ग है वहां के लोग ज्यादातर इस चैनल के फाटक टूटने से प्रभावित हुए हैं हमारे संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचा और क्या कुछ देखा जाना आप भी देखिए|
बाईट:-मो0 ताहिर हुसेन कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग वीरपुर|
बाईट:- मनोज कुमार राय मुखिया प्रतिनिधि ठूठी पंचायत|
संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार|