तिलकामांझी हटिया रोड स्थित जय श्री श्याम ज्वेलर्स में तकरीबन 30 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी|
तिलकामांझी हटिया रोड स्थित जय श्री श्याम ज्वेलर्स में तकरीबन 30 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया रोड स्थित जय श्री श्याम ज्वेलर्स में बीती रात तकरीबन 1:00 बजे चोर ने ज्वेलरी दुकान के मुख्य गेट का ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया, जय श्री श्याम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा मुझे मेरे दुकान के मकान मालिक का कॉल रात के तकरीबन 2:00 बजे आया|
और उन्होंने कहा आप की दुकान का मेन गेट का ताला खुला हुआ है तभी मैं जब आकर देखा तो दुकान का लॉकर टूटा हुआ था और 21 केजी चांदी कुछ सोने के जेवरात जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए है उसे नकाबपोश चोर चपत कर गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही तिलकामांझी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जांच में जुटी हुई है, वही सीटी डीएसपी भी ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है, सिटी डीएसपी ने कहा जल्द इस केस का उद्भेदन कर चोर को गिरफ्त में लिया जाएगा।