बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर में सामूहिक उपनयन कार्यक्रम में दर्जनों बटुक का हुआ उपनयन|
बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर में सामूहिक उपनयन कार्यक्रम में दर्जनों बटुक का हुआ उपनयन|
भागलपुर व बिहार के अलावे भारतवर्ष के कई राज्यों व विदेशों से पहुंचे थे उपनयन कार्यक्रम में बटुक
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर अखिल भारतीय कानपुर ब्राह्मण विकास संघ के द्वारा भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में 40 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार कार्यक्रम संपन्न किया गया, गौरतलब हो कि अखिल भारतीय कानकुंज ब्राह्मण विकास संघ यह कार्यक्रम 17 वर्षों से लगातार आ रही है,
सामूहिक उपनयन कार्यक्रम में अपने जिले व राज्य के अलावे देश के बाहर विदेशों से भी उपनयन कार्यक्रम में कई परिवार सम्मिलित हुए और उपनयन कार्यक्रम के बाद बाबा वृद्धेश्वर नाथ भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए।
कार्यक्रम में बिहार के अलावे सिक्किम कोलकाता उड़ीसा बंगाल अमेरिका से भी लोग भागलपुर के बूढ़ानाथ परिसर पहुंचे थे , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय कानकुंज ब्राह्मण विकास संगठन के अध्यक्ष केएन पांडे,
संरक्षक सप्त ऋषि पांडे, कार्यकारिणी सदस्य आशा तिवारी पांडे राहुल तिवारी के अलावे सैकड़ों कानकुंज ब्राह्मण परिवार के लोग मौजूद थे।