प्रखंड संसाधन केंद्र में विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
प्रखंड संसाधन केंद्र में विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।
संवाददाता ।
कुर्सेला /कटिहार,
कुर्सेला के प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक कुंदन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार राय के सेवा निर्मित होने के उपलक्ष में रखा गया था।
सेवानिवृत्त हो रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को, कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड संसाधन कर्मी व शिक्षकों ने उन्हें माला पहना कर, बुके भेंट कर, अंग वस्त्र प्रदान कर राम चरित्र मानस एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।
वहां उपस्थित प्रधानाचार्य शेखर आचार्य ने कहा कि उनका कार्यकाल प्रखंड संसाधन केंद्र में बहुत ही कम दिनों कर रहा फिर भी इन छोटे से कार्यकाल में उन्होंने अपने कार्यकुशलता, व्यक्तित्व तथा कुशल संचालन से कार्यालय के साथ-साथ सभी शिक्षकों के दिल में अपने छाप को छोड़ गए।
उन्होंने कुरसेला प्रखंड संसाधन केंद्र में 11 जनवरी 2023 को अपना योगदान दिए थे। उनका कार्यकाल इस कार्यालय में मात्र 19 दिनों का रहा।
इस विदाई सह सम्मान समारोह में पु प्र० प्र० अ० मध्य विद्यालय कुर्सेला बाजार पुष्पा कुमारी, वीणा देवी, हर्ष कुमार ,अरुण कुमार यादव, मनोज हरिजन ,अर्जुन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, ध्रुव कुमार, सेवा निर्मित शिक्षक जोवेल टोपनो ,लेखापाल संजय गौर ,डाटा ऑपरेटर रवि कुमार, जितेंद्र ,अर्जुन तथा सभी गणमान्य शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे