घंटों से बंद था लॉज का एक कमरा , पुलिस को मिली मौत की सूचना, कमरा खुलते ही सामने आया सच|
घंटों से बंद था लॉज का एक कमरा , पुलिस को मिली मौत की सूचना, कमरा खुलते ही सामने आया सच|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर।बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले के एक लॉज में अनमोल नामक युवक कल देर रात से ही अपने कमरे में बंद था। सुबह जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को युवक के रूम में बंद होने की खबर दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से कहा कि उनके आने के बाद ही किवाड़ खोला जाए।
वही पुलिस ने युवक को मृत समझकर मौके पर एएफएसएल की टीम को भी बुलवा लिया। वही दरवाजा को जब तोड़ा गया तो युवक रूम के अंदर जिंदा मिला। उसकी सांसे चल रही थी। जिसे पुलिस और आम लोगों के द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।