दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में भागलपुर की बिटिया अपूर्वा ने किया बिहार का प्रतिनिधित्वप्रधानमंत्री मोदी के समक्ष सबसे कम उम्र की थी भागलपुर की अपूर्वा|
दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में भागलपुर की बिटिया अपूर्वा ने किया बिहार का प्रतिनिधित्वप्रधानमंत्री मोदी के समक्ष सबसे कम उम्र की थी भागलपुर की अपूर्वा|
संवाददाता विभूति सिंह |
एंकर-दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी अमरपुर के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर और भागलपुर की पूर्व महापौर डॉ प्रीति शेखर की पुत्री अपूर्वा सिंह ने भाग लिया और बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेताजी पर अपने विचार रखे |
देश के सबसे कम उम्र की प्रतिभागी के तौर पर अपूर्व के विचार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री प्रभावित हुए | प्रधानमंत्री ने अपूर्व की पीठ भी थपथपाई और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 26 प्रतिभागियों के साथ नरेंद्र मोदी ने पीएमओ ले जाकर संवाद करते हुए नेताजी के विचारों को सभी को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही |
इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी प्रतिभागियों के साथ फोटो सेशन भी कराया और उसके बाद सभी के साथ लंच भी किया | बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री सहित देश के कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने अपना विचार रखने वाली अपूर्व काफी उत्साहित दिखी |
वहीं डॉ प्रीति शेखर अपने बेटी के द्वारा संसद भवन में नेताजी के प्रति विचार रखने से काफी उत्साहित दिखी और खुद बिहार के लिए गौरवान्वित करने वाला समय बताया | वही अपूर्वा के द्वारा संसद भवन में दिए गए वक्तव्य के बाद भागलपुर सहित पूरे अंग प्रदेश में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है |
बाइट-अपूर्वा सिंह, प्रतिभागी
बाइट- डॉक्टर प्रीति शेखर ,मां